दिल्ली में बिजली विभाग ने कनेक्शन काटना शुरू किया, 60 हज़ार लोगों का कटना है कनेक्शन


दिवाली से पहले सारे बकाया बिल वसूलने के मूड में है बिजली विभाग


बहुत सारे उपभोक्ताओं ने समय पर बिजली का बिल नहीं भरा था। ऐसे में उन लोगों पर बिजली विभाग ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया है, विभाग चाहता है कि दिवाली से पहले सारे बकाया बिल जमा कर लिए जाए।


अभी भी 60 हज़ार उपभोक्ताओं का बिल है बकाया


इस बाबत बिजली विभाग ने मंगलवार को 393 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। हालांकि कुछ लोगों ने अपना बिल भर दिया है लेकिन अभी भी 60 हज़ार उपभोक्ताओं का बिल बाकी है।


किसी का भी कनेक्शन नही छोड़ा जाएगा.


अधीक्षण अभियंता बीएल मौर्य ने बताया कि दीवाली पर बिल राशि बकाया होने पर किसी के घर का कनेक्शन नहीं कटे। इस लिए ही दीवाली से पहले ही युद्ध स्तर पर बकायदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ताकि बकायदार समय पर बिल जमा कर सकें। बिजली विभाग नौ हजार बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। निगम को 60 हजार बकादयारों के खिलाफ कार्रवाई करनी है। बिजली विभाग का बकायदारों के खिलाफ अभियान जारी है। आने वाले दिनों में ओर भी तेज़ी से बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।