मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने को लेकर शिवसेना ने केन्द्र सरकार से की मांग


महाराष्ट्र | शिवसेना ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मस्जिद में लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की मांग की है। इस बाबत पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि चूंकि लाउडस्पीकर का मामला ध्वनि प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है। इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये।


शिवसेना ने दिया अध्यादेश लाने का सुझाव


पार्टी के मुखपत्र में लिखा गया कि केंद्र सरकार को तत्काल मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर रोक को लेकर अध्यादेश लाने का सुझाव भी दिया गया है। दूसरी तरफ राज्य में तब विवाद बढ़ गया जब शिवसेना के मुंबई-दक्षिण विभाग के प्रमुख पी सकपाल ने मुसलमान बच्चों के बीच अजान प्रतियोगिता का सुझाव रखा था। जिस पर विवाद पैदा हो गया।


बीजेपी पर भी किया तीखा प्रहार


हालांकि इस विवाद में बीजेपी के कूदने पर सामना में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। पत्र में स्पष्ट लिखा गया कि भाजपा द्वारा आलोचना किया जाना ठीक वैसा ही है, जैसा दिल्ली की सीमाओं पर नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को ‘‘पाकिस्तानी आतंकवादी‘’ कहा गया। शिवसेना ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों में अधिकतर लोग वे हैं जो पूर्व सैनिक रह चुके हैं या जिनके बच्चे देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी सस्ती राजनीति के लिये आतंकवादी तक कह चुकी है। शिवसेना ने तंज़ कसा कि जो किसानों कोे आतंकवादी कहें उससे शिवसेना को कोई उम्मीद नहीं है।